पिथोरागढ़ संक्षेप-

0
90
  • अस्कोट में 18 घंटे से विजली गायब; लोग परेशान

पिथोरागढ़: अस्कोट में पिछले 18 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में यूपीसीएल के खिलाफ आक्रोश है। अस्कोट बाजार, देवल, चमलेख और धर्मशाला लाइन में बीते बुधवार की शाम से बिजली गुल है। 18 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी लाइट न आने से लोगों में यूपीसीएल के खिलाफ खाशा आक्रोश है। राज्य आंदोलनकारी और समाजसेवी वीरजंग पाल ने कहा कि यूपीसीएल की लापरवाहीके कारण अभी तक विद्युत व्यवस्था सही नहीं हो पाई है।

  • खस्ताहाल सड़कको लेकर ग्रामीण आंदोलित 

डीडीहाट: डीडीहाट-भनड़ा सड़क के खस्ताहाल होने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने विभाग पर जनभावनाओं की उपेक्षा कर कार्य में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया.

पिथोरागढ़: जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव पौरी और सीमा सुरक्षा बल पंचकुला में तैनात इंस्पेक्टर जोगिन्दर सौन बॉक्सिंग के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी बन गए हैं। दोनों ने गोवाहाटी,असम में 10 से 17 जुलाई आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रेफरी प्रतियोगिता में भाग लिया था.

LEAVE A REPLY