नंदा अष्टमी पर पारम्परिक झोड़ा-चंचरी की धूम

0
149
  • डांडाधार स्थित मंदिर में आयोजित मेले में ढुस्का और चांचरी प्रतियोगिता हुई।
  • प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को  50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

मुनस्यारी(पिथोरागढ़): मुनस्यारी के डांडा धार में नंदाष्टमी के अवसर पर नंदा देवी मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और विदेशी पर्यटकों ने मां नंदा के मंदिर में पूजा-अर्चना की। नंदा देवी मंदिर में ढुस्का और चांचरी की धूम मची रही। मंगलवार को मुनस्यारी के डांडाधार में नंदाष्टमी मेले का आयोजन किया गया। ढुस्का मेले के नाम से प्रसिद्ध आयोजन में भारी संख्या में लोग पहुंचे। विभिन्न गांवों से पहुंची महिलाओं और पुरुषों ने परंपरागत वेशभूषा में ढुस्का और झोड़ा-चांचरी का गायन किया। इसे देखने पर्यटक भी पहुंचे थे। बंगाल से यहां आए पर्यटकों ने भी मेले का जमकर आनंद उठाया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय उत्पादों की भी खरीदारी कीद। डांडाधार स्थित मंदिर में आयोजित मेले में ढुस्का और चांचरी प्रतियोगिता हुई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को वन विकास निगम अध्यक्ष हरीश धामी की तरफ से 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY