बाढ़ की भीषण त्राशदी में नाक पर रूमाल रख मोरबी आईं थीं इंदिरा गांधी; संघ भाजपा वाले लाशें ढो रहे थे-प्रधानमंत्री मोदी

0
159

अहमदाबाद (एजेंसीज) : गुजरात मेंआज प्रधानमंत्री मोदी व राहुल गांधी  अपनी-अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार में हैं। दोनों ही एक दूसरे पर चुनावी तीर छोड़ अपने दल के पक्ष में माहौल बना रहे हैं।

पीएम मोदी ने आज मोरवी की एक सभा में सन 1979 में आयी भयानक बाढ का जिक्र किया। कहा, ‘तब जहाँ संघ व भाजपा के लोग सड़ी गली लाशें निकाल रहे थे, मुझे याद है कि इंदिरा बहन जब मोरबी आई थीं तो बदबू की वजह से उन्होंने अपनी नाक पर रूमाल रखा हुआ था। उनकी ये फोटो मैगजीन में छपी थी। उन्‍होंने कहा कि जनसंघ और आरएसएस को मोरबी की गलियों से खुशबू आती है और वह खूशबू मानवता की होती है।’

मोदी ने नोटबंदी को भी बड़ा चुनावी मुद्दा बना रही कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘देश की तिजोरी लूटने के बाद जनकल्याण की बात करने वाले अब भी नोटबंदी-नोटबंदी-नोटबंदी कहते फिर रहे हैं। इससे आम लोगों को कोई तकलीफ नहीं हुई पर जिसे तकलीफ पड़ी है उसके आंख के आंसू 12 माह बाद भी नहीं सूख रहे। तुमने जनता को लूटा है मोदी तुम्हारे पास से यह सब निकाल देगा।’

LEAVE A REPLY