अन्ना हजारे अगले साल 23 मार्च से नई दिल्ली में फिर से आंदोलन करेंगे।

0
111

पुणे (एजेंसीज) : प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अगले साल 23 मार्च से नई दिल्ली में जन लोकपाल और अन्य मुद्दों के लिए फिर से आंदोलन करेंगे। हजारे ने अहमदनगर जिले के रालेगांव सिद्धि में कल शाम अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार वह 23 मार्च शहीदी दिवस को सत्याग्रह करेंगे जिसमें जन लोकपाल ,किसानों से जुड़े मुद्दे और चुनाव सुधारों की बातें उठाई जाएगी। उन्होंने कहा”यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरे किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया जो मैंने उन्हें किसानों और जन लोकपाल के संबध में लिखे थे।”

उन्होंने कहा कि पिछले 22 वर्षों में लाखों किसानो ने आत्महत्या की है और वह यह जानना चाहते हैं कि इस अवधि में कितने कारोबारियों ने अपनी जान दी है। ने कहा कि वह भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जन लोकपाल बिल को लाए जाने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY