महाराष्ट्र में एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को नहीं लग सकेगा टीका

0
178

मुंबई। महाराष्ट्र में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण एक मई से शुरू होना है। हालांकि, वैक्सीन खुराक की सीमित आपूर्ति पर विचार करना और जब तक सरकार से निर्देश प्राप्त नहीं हो जाते टीकाकरण नहीं किया जा सकता है। वीरवार को यह जानकारी महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम ने दी। इससे पहले बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने महाराष्ट्र सरकार की टीकाकरण योजना की जानकारी देते हुए कहा था कि राज्य सरकार 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त टीका देने के लिए विदेश से वैक्सीन के आयात पर विचार कर रही है। रूसी वैक्सीन स्पुतनिक से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बात चल रही है। मंत्रिमंडल में विचार किया गया है कि अगर छह माह में 18 वर्ष से ऊपर के सभी का टीकाकरण करना है तो हर महीने दो करोड़ टीका लगाना होगा। इसके लिए हमें जितनी वैक्सीन चाहिए, वह अभी उपलब्ध नहीं है। इसलिए, बाहर से मंगवाने की जरूरत पड़ रही है।

LEAVE A REPLY