खाई में जा गिरी बस, बड़ा हादसा होने से टला

0
148

बागेश्वर। संवाददाता।
लगातार हो रही बारिश और सड़कों पर भूस्खलन से दुर्घटनाओं का खतरा और भी बढ़ गया है। बागेश्वर में कुमाऊं मंडल आनर्स यूनियन (केमू) की बस मलबे में धंसने के बाद खाई में जा गिरी। चमत्कार यह हुआ कि बस आठ मीटर गहराई में उतरने के बाद रुक गई।
यह हादसा सुबह करीब सवा सात बजे हुआ। बागेश्वर-ताकुला-अलमोड़ा रोड पर केमू की बस अल्मोड़ा की तरफ जा रही थी। पौड़ी बैड के पास सड़क पर मलबा आया हुआ था। इसी दौरान चालक ने बस को किसी तरह आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन बस मलबे में धंसते हुए खाई की और लुढ़क गई। गनीमत यह रही कि बस करीब आठ मीटर नीचे खड्ड पर रुक गई। इससे बड़ा हादसा टल गया।
बस में बीस लोग सवार थे। इनमें कुछ यात्रियों को हल्की चोटे आई। पुलिस की टीम रेस्क्यू के लिए मौके में पहुंच गई थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं स्थानीय लोगांे का कहना है कि बस इतनी गहरी खाई में आठ मीटर तक लुढ़की मगर अचानक रूक गई। किसी व्यक्ति की जान नहीं गई ये चमत्कार से कम नहीं है।

LEAVE A REPLY