क्रिसमस से पहले इन पांच जिलों में हिमपात की संभावना

0
318

थर्टी फस्र्ट से पहले क्रिसमस के मौके पर उत्तराखंड घूमने की प्लानिंग बनाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक प्रदेश में पांच जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 24 दिसंबर को हिमपात की संभावना है। गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के अलावा कुमाऊं काबागेश्वर और पिथौरागढ़ जिला भी इसमें शामिल है। इन पांचों जगहों पर 2500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में ही मौसम करवट बदलेगा।

वहीं, उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात होने पर तराई से लेकर भाबर के इलाके में ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा। शीत लहर की वजह से लोग पहले ठिठुरने को मजबूर है। वहीं, 21, 22 और 23 दिसंबर को सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। कहीं कोई बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में आज यानी मंगलवार को हल्के कोहरे की संभावना है। ऐसे में वाहनचालकों को और सतर्कता बरतने की जरूरत है। यहां लोगों को शीतलहर का ज्यादा अहसास भी हो सकता है।

LEAVE A REPLY