चुनाव खर्च रहेगी आयोग की पैनी नजर, रैली व सभा की वीडियोग्राफी से आंकलन करेगी टीम

0
102

कोविड गाइडलाइन के बीच विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को खर्च का पूरा ब्यौरा देना होगा। उनके खर्च की मॉनिटरिंग के लिए जिले में सर्विलांस टीम के साथ ही वीडियो व्यूइंग टीम भी बनाई गई है। जो 15 जनवरी के बाद होने वाली रैली व सभा की वीडियोग्राफी करने के साथ ही खर्च का आंकलन भी करेगी। प्रत्याशी खर्च की अधिकतम सीमा निर्वाचन आयोग ने इस बार 28.30 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी है।

मुख्य कोषाधिकारी व जिले के नोडल अधिकारी दिनेश राणा ने बताया कि वीवीटी टीम अकाउंट टीम को हिसाब देगी। खर्च के आंकलन का शेडो रजिस्टर बनाया जाएगा। इस रजिस्टर का प्रत्याशी के पास के रजिस्टर से समय-समय पर मिलान होगा। इसके अलावा फ्लाइंड स्क्वायड टीम 24 घंटे मुस्तैद रहेगी। हर विधानसभा क्षेत्र मेें एक पर्यवेक्षक व छह सहायक  पर्यवेक्षक खर्च पर नजर रखेंगे। कंट्रोल रूप में स्थापित नंबर 1950 में शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। फ्लाइंग स्क्वायड टीम में छह लोग हैं, जो 12-12 घंटे की अवधि के हिसाब से काम करेंगे।

LEAVE A REPLY