बुरहान वानी की बरसी पर घाटी बंद, मोबाइल इंटरनेट ठप

0
57

श्रीनगर के डाउन टाउन में पाबंदियां

जम्मू।  हिजबुल के पोस्टर बॉय आतंकी बुरहान वानी की आज तीसरी बरसी है। इसके मद्देनजर पूरी रियायत में अलर्ट किया गया है। श्रीनगर के डाउन टाउन में पाबंदियां लगाई गई हैं। दक्षिणी कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गईं हैं। 

घाटी में रेल सेवा स्थगित कर दी गई है, साथ ही अलगाववादियों के बंद से अमरनाथ यात्रियों का जत्था जम्मू बेस कैंप से नहीं भेजा गया। 
शाम तक जत्थे को रवाना किए जाने की उम्मीद है। 

8 जुलाई, 2016 को हिजबुल के कमांडर आतंकी बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। उसकी बरसी पर अलगाववादियों ने आज कश्मीर बंद का आह्वान किया है।  रविवार को कश्मीर के दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया गया। सुरक्षाबलों की तरफ से पूरे कश्मीर और जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

LEAVE A REPLY