एनपीसीसी रिश्वत मामले में सीबाआई ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

0
93


दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम (एनपीसीसी) लिमिटेड के अधिकारियों को कथित रूप से रिश्वत देने के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

आरोप है कि एनपीसीसी के जोनल मैनेजर राकेश मोहन कोतवाल और मैनेजर एनपीसी तलीफुल पाशा ने श्री गौतम कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के मालिक अनीश बैद से 33 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। यह मांग इस फर्म द्वारा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के निर्माण कार्य के बिलों के पास करने एवज में की गई थी।

LEAVE A REPLY