सोनभद्र नरसंहार पर बोले अखिलेश, अपराधियों के आगे यूपी सरकार नतमस्तक

0
60


लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी नरसंहार पर यूपी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुकी है। इसलिए यूपी में एक के बाद एक नरसंहार हो रहे हैं।

उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सहित मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान वारदात में नौ लोगों की मौत गई है और दर्जन भर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक विवाद के दौरान आपस में असलहे से फायरिंग और गंडासा चलने से नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

LEAVE A REPLY