सबरीमाला मामलाः सिंघवी ने देवासम बोर्ड को भेजा 62 लाख का बिल

0
78


दिल्ली। कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश के मामले में त्रावणकोर देवासम बोर्ड की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। अब उन्होंने इसके लिए बोर्ड को 62 लाख रुपये का बिल भेजा है।
जानकारी के मुताबिक देवासम बोर्ड ने बिल में राहत की मांग की है। बोर्ड का कहना है कि सबरीमाला फैसले और इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों से आय को काफी नुकसान पहुंचा है और इतना बिल चुका पाना मुश्किल है।

बोर्ड के अध्यक्ष ए पदमाकुमार का कहना है कि बिल बोर्ड के लिए पहुंच से बाहर है। उन्होंने कहा है, ‘हमने सिंघवी को मामला नहीं सौंपा था। सरकार ने हमारी राय के खिलाफ उन्हें नियुक्त किया था। बिल हमारे पास आया है और हमने सरकार से बात की है।’ सूत्रों का कहना है कि बोर्ड ने अपने वकील के तौर पर गोपाल सुब्रह्मण्यम और मोहन परासरन के नाम की सिफारिश की थी।

LEAVE A REPLY