गुजरातः स्टेच्यू ऑफ यूनिटी दर्शन को पहुंचे 34000 दर्शनार्थी, टूटे पुराने रिकॉर्ड

0
107


अहमदाबाद। गुजरात के नर्मदा जिला में स्थित लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन करने रविवार को कुल 34 हजार लोग पहुंचे। यह अब तक एक दिन में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों की सबसे अधिकतम संख्या है। शनिवार को जन्माष्टमी के अवसर पर 31700 लोगों के पहुंचने से दीपावली के दिन पहुंचने वाले 28400 दर्शनार्थियों का रिकॉर्ड टूट गया। वहीं रविवार को 34000 लोगों के पहुंचने से पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए।

एक करोड़ रुपये का राजस्व
इन दो दिनों में रिकॉर्ड तोड़ दर्शनार्थियों के पहुंचने से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी प्रबंधन को कुल एक करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उम्मीद है कि आगे भी राजस्व में इसी तरह से इजाफा होगा।

यह है विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है। अक्टूबर 2018 में इसका अनावरण किया गया था। एक नवंबर 2018 से यह आम लोगों के दर्शन के लिए खोली गई। यह प्रतिमा सरदार सरोवर बांध से 3.2 किमी की दूरी पर साधू बेट नामक स्थान पर है जो कि नर्मदा नदी पर एक टापू है। यह स्थान भारतीय राज्य गुजरात के भरुच के निकट नर्मदा जिले में स्थित है।

LEAVE A REPLY