ओपिनियन पोल- 95 सीटों के साथ गुजरात में फिर खिलेगा कमल

0
69

नई दिल्ली (एजेंसीज) :  गुजरात चुनाव का बिगुल बज चुका है. नौ दिसंबर को गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे. उससे पहले एबीपी न्यूज ने सीएसडी के साथ मिलकर गुजरात विधानसभा का सबसे सटीक ओपिनियन पोल किया है. सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, उत्तर गुजरात , कच्छ और सेंट्रल गुजरात में कौन सी पार्टी बाजी मारेगी. किसको मिलेगा जादुई आंकड़ा जानें ओपिनियन पोल में हर क्षेत्र का हाल.

वोटिंग से ठीक 5 दिन पहले तमाम अहम सवालों के जवाब जानने के लिए लोकनीति और सीएसडीएस के साथ मिलकर एबीपी  न्यूज गुजरात का फाइनल ओपिनियन पोल लेकर आया है. इसके लिए एबीपी  न्यूज-CSDS ने 23 से 30 नवंबर के बीच 50 विधानसभा क्षेत्रों के 200 बूथों पर जाकर 3655 लोगों की चुनाव को लेकर राय जानी.

  • गुजरात में बीजेपी को 95 सीटें, कांग्रेस को 82 और अन्य के खाते में 5 सीटें जा रही हैं. ऐसे में  बीजेपी एक बार फिर बनाएगी सरकार.
  • गुजरात के चारो क्षेत्रों के वोट शेयर मिला दिए जाएं तो बीजेपी-43% और कांग्रेस 43% वोट शेयर के साथ आमने-सामने हैं. अन्य के खाते में 14% शेयर जा सकते हैं.
  • गुजरात के चारो रिजन को मिला कर ओपिनियन पोल के आंकड़े. दोनों पार्टियों के बीत कांटे की टक्कर
  • मध्य गुजरात में बीजेपी मामूली अंतर से आगे, जानें वोट शेयर
    बीजेपी- 41%
    कांग्रेस- 40%
  • मध्य गुजरात में कुल 40 सीटें हैं. यहां के ग्रामीण इलाकों में 47% के साथ कांग्रेस आगे है. बीजेपी को ग्रामीण इलाकों में 43% वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है.
  • वहीं मध्य गुजरात के शहरी इलाकों में बीजेपी 35% के साथ आगे हैं. यहां कांग्रेस 20% वोट शेयर के साथ काफी पीछे है.
  • दक्षिण गुजरात में भी बीजेपी को झटका लग सकता है, कांग्रेस आगे निकल रही है. जानें क्या हैं वोट शेयर?
    कांग्रेस- 42% 
    बीजेपी- 40%
  • दक्षिण गुजरात में कुल 35 सीटें हैं. यहां के ग्रामीण इलाकों में 44% के साथ बीजेपी आगे है. कांग्रेस को ग्रामीण इलाकों में 42% वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है.
  • वहीं दक्षिण गुजरात के शहरी इलाकों में कांग्रेस 43% के साथ आगे हैं. यहां बीजेपी 36%  वोट शेयर के साथ काफी पीछे है. 
  • उत्तर गुजरात में  बीजेपी को झटका लग सकता है,  कांग्रेस आगे निकल रही है. जानें क्या हैं वोट शेयर?     

LEAVE A REPLY