राष्ट्रपति 24 सितंबर को पहुंचेंगे केदारनाथ, संग ला सकते हैं वर्षा

0
156

रुद्रप्रयाग। संवाददाता। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बाबा भोलेनाथ के 12 ज्योत्रिलिंगों में एक केदारनाथ दर्शनों को आने वाले हैं। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है। राष्ट्रपति के लिए खाने व रहने की व्यवस्था जीएमवीएन के हवाले है। वहीं मौसक विभाग की माने तो कार्यक्रम के दिन आंशिक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। जबकि सुरक्षा के लिहाजे से 300 से अधिक जवान केदारनाथ में तैनात रहेंगे। वहीं सेना का हेलीकॉप्टर एमआई-17 शुक्रवार को ट्रायल उड़ान भरेगा।

एसपी व डीएम राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। पुलिस उपाधीक्षक व ऊखीमठ के एसडीएम केदारनाथ में ही डेरा जमाए हुए हैं।

राष्ट्रपति का 24 सितंबर को केदारनाथ दर्शनों का कार्यक्रम हैं। हालांकि दर्शन करने के बाद लौट जाएंगे, लेकिन यदि मौसम खराब हुआ तो ऐसी स्थिति में गढ़वाल मंडल विकास निगम में राष्ट्रपति के रहने व खाने की व्यवस्था प्रशासन कर रहा है। वहीं राष्ट्रपति को पांच सदस्यीय तीर्थपुरोहितों का दल मिलेगा।

व्यापार संघ केदारनाथ के अध्यक्ष महेश बगवाड़ी ने भी प्रशासन ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए अनुरोध किया है। तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती का कहना है कि वह केदारनाथ को सड़क मार्ग से जोड़ने समेत विभिन्न स्थानीय समस्याएं राष्ट्रपति के सम्मुख रखेंगे। वहीं डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 सितंबर को बादल छाए रहेंगे, बारिस होने की संभावना भी बनी है।

LEAVE A REPLY