लव जेहाद पर उत्तराखंड में भी राजनितिक बयानबाजी शुरू। 

0
148

देश में लगातार लव्  जिहाद पर बहस छिड़ी हुयी है एक तरफ कई मुख़्यमंत्री इस पर कठोर कानून बनाने की बात कर रहे हैं तो कई लव जेहाद शब्द पर ही आपत्ति जता रहे हैं जहां भाजपा के कई मुख़्यमंत्री इस पर खुल कर बोल रहे हैं तो अब उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रह गया है जहां भाजपा इसको समझकर कानून बनाने की बात कर रही है तो विपक्ष लव जेहाद शब्द को ही आरआरएस की पैदाइश बता रहा है और इस पर राजनैतिक रोटियां सेकने का आरोप लगा रहा है।लव जेहाद पर जिस तरह से देश के अनेक राज्यों में बहस छिड़ी हुयी है तो अब उत्तराखंड में भी इस पर राजनैतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है.भाजपा महिला शशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने  लव जिहाद  कानून बनाऐ जाने को लेकर राज्यमंत्री रेखा आर्य ने साफ कर दिया है उन्होंने कहा कि लब जिहात को पहले समझना होगा कि आखिर लब जिहात होता क्या है साथ ही उन्होंने कहा कि लब जिहात पर चर्चा करनी चाहिए उसके बाद ही लब जिहात पर कानून होना चाहिऐ।वंही लव जिहाद  पर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना  ने कहा कि भारत के किसी भी संविधान में लव जिहाद  को कोई भी जिक्र नही है उन्होंने आरएसएस पर हमला  बोला  और कहा कि  लब जिहात शब्द को पैदा करने वाली आरएसएस है और कोई आखिर ये शब्द आया कहां से ये शब्द आरआरएस ने पैदा किया है और इस पर बयानबाजी कर पार्टियां अपनी राजनैतिक रोटियां सेख रही है इस तरह से देश में कोई हालात नहीं हैं।

LEAVE A REPLY