शासन-प्रशासन ने मिलकर किया योगा अभ्यास

0
75


देहरादून। संवाददाता। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आज पवेलियन मैदान में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने योग शिविर का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि जहां योग वसुदेव कुटुम्बकम की परिकल्पना को साकार कर रहा है वहीं अब योग की सुविधा को हर क्षेत्र में उपलब्ध करानी चाहिए।

सुबह सात बजे शुरू हुए इस योग शिविर में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर योग प्रदेश की ब्रांड एम्बेसडर दिलराज प्रीत कौर ने करवाया। प्रदेश की ब्रांड एम्बेस्ट बनने के बाद पहली बार उन्हे योग शिविर में बुलाया है।

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पवेलियन मैदान में चलने वाले योग शिविर के कार्यक्रम में होने वाली तैयारियों को जायजा लेने बीते रोज जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन और एसएसपी निवेदिता कुकरेती खुद पवेलियन मैदान पहुंची थी। योग शिविर में आज मंत्री हरक सिंह रावत, डा. धन सिंह रावत, भगवत प्रसाद मकवाना, मुख्य सचिव उत्पल कुमार, डीजीपी अनिल के. रतुड़ी सहित भाजपा के मंत्री व विधायकों ने भाग लिया। इस मौके पर हजारों लोगों की भीड़ उपस्थित रही जिन्हे ब्रांड एम्बेस्डर दिलराज कौर ने योग कराया।

LEAVE A REPLY